Advertisment

जानिये...मेरठ-लखनऊ वंदे भारत से वाराणसी तक का सफर कब कर सकेंगे

वाराणसी तक विस्तार को मंजूरी मिलने के आठ माह के बाद 28 अगस्त से 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलेगी।

author-image
Sudhakar Shukla
Namo Bharat train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

वाराणसी तक विस्तार को मंजूरी मिलने के आठ माह के बाद 28 अगस्त से 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलेगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने बुधवार को ट्रेन की संशोघित समय सारिणी जारी करने के साथ इस ट्रेन के वाराणसी तक संचालन की अधिकारिक पुष्टि कर दी है। 

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मार्च 2025 के पहले सप्ताह शुरू हुआ था। प्रारंभ से ही यह ट्रेन घाटे में चल रही थी। मेरठ, मुरादाबाद और बरेली से लखनऊ के बीच आवागमन के लिए महज 35-40 फीसदी सीटें ही बुक हो रही थीं। ऐसे में दिसंबर 2025 में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक विस्तार दे दिया गया, लेकिन कई तकनीकी कारणों से ट्रेन का संचालन वाराणसी तक शुरू नहीं हो सका था।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 28 अगस्त से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक किया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। 

Advertisment

22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलने के बाद 8.35 बजे मुरादाबाद, 10:04 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद दोपहर 1:45 बजे लखनऊ, 3:53 बजे अयोध्या धाम और शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:10 बजे वाराणसी से चलने के बाद 11:40 बजे अयोध्या धाम, दोपहर 1:40 बजे लखनऊ, शाम 5:13 बजे बरेली आएगी। इसके बाद 6:50 बजे मुरादाबाद और रात 9:05 बजे मेरठ पहुंचेगी। ट्रेन को मुरादाबाद में पांच, बरेली में दो, लखनऊ में 10 और अयोध्या में दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा। 

11:55 घंटे में पूरी करेगी यात्रा


मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति 67.75 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह ट्रेन मेरठ-वाराणसी के बीच एक ओर से 783 किमी की दूरी औसतन 11 घंटे 55 मिनट में पूरी करेगी। मेरठ-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या स्टेशनों पर ही ठहराव दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment