/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/hospitald-2025-07-05-08-00-14.jpg)
करीब चार करोड़ के बजट से प्रस्तावित नया सीएमओ कार्यालय तीन सौ बेड अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर के सामने खाली पड़े मैदान पर बनाया जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक कार्यदायी संस्था को बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। करीब साल भर में निर्माण पूरा होने के बाद नियमानुसार कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने दो माह भर पूर्व नया कार्यालय निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजा था।
मलेरिया की चपेट में मिले 12 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण मुहिम के बावजूद मलेरिया के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 12 नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या 470 पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार के मुताबिक सभी मरीजों में विवैक्स मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिन्हें दवाएं देकर 14 दिन का कोर्स पूरा करने के लिए कहा गया है।