Advertisment

जानिये... रेलवे ने कौन सी लंबी दूरी की चार और विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

रेलवे ने लंबी दूरी की चार और विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है। इन गाड़ियों में अस्थाई रूप एसी तृतीय श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। इनमें दो गाड़ियां सप्ताह में तीन और दो सप्ताह में दो-दो दिन संचालित हो रही हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
train

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

रेलवे ने लंबी दूरी की चार और विशेष ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया है। इन गाड़ियों में अस्थाई रूप एसी तृतीय श्रेणी के दो-दो अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। इनमें दो गाड़ियां सप्ताह में तीन और दो सप्ताह में दो-दो दिन संचालित हो रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जननसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 05577-78 सहरसा-आनंद विहार-हसरसा विशेष गाड़ी का संचालन अप-डाउन सप्ताह में तीन-तीन दिन 31 जुलाई तक 13-13 फेरों के लिए किया जाएगा। 05579-80 सहरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन अब सप्ताह में दो-दो दिन नौ-नौ फेरों के लिए एक अगस्त तक चलाई जाएगी। 

अगस्त में दो व सितंबर में एक दिन नहीं चलेगी मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन

रेलवे ने हाल ही में 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष साप्ताहिक ट्रेन के फेरों को दो जुलाई से 24 सितंबर तक विस्तार दिया है। अब इस ट्रेन के संचालन की तिथियों में बदलाव किया गया है। इस ट्रेन का संचालन 20, 27 अगस्त और तीन सितंबर को नहीं किया जाएगा। इन तारीखों में गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है। 

Advertisment

टनकपुर-मथुरा विशेष साप्ताहिक ट्रेन को दिया गया अछनेरा तक विस्तार

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने 05062/05061 टनकपुर-मथुरा विशेष साप्ताहिक ट्रेन को अछनेरा तक विस्तार दिया है। अप-डाउन सप्ताह में पांच-पांच दिन यह ट्रेन तीन से 31 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन को विस्तार दिए जाने के कारण समय सारिणी में भी बदलाव हुआ है।

05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष साप्ताहिक ट्रेन बुधवार और रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में टनकपुर से तड़के 4:35 बजे चलने के बाद खटीमा, पीलीभीत होते हुए सुबह 6:05 बजे भोजीपुरा, 6:22 बजे इज्जतनगर, 6:45 बजे बरेली सिटी, 6:57 बजे बरेली जंक्शन आएगी। इसके बाद 7:40 बजे बदायूं पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद उझानी, सोरों शूकर क्षेत्र, कासगंज, सिकंदराराऊ, हाथरस होते हुए 11:12 बजे मथुरा कैंट, 11:40 बजे मथुरा जंक्शन और 12:30 बजे अछनेरा पहुंचेगी।

Advertisment

वापसी में 05061 अछनेरा-टनकपुर विशेष साप्ताहिक ट्रेन अछनेरा से दोपहर 3:.50 बजे चलने के बाद शाम 7:35 बजे बदायूं, 8:37 बजे बरेली जंक्शन, नौ बजे बरेली सिटी, 9:20 बजे इज्जतनगर, 9:38 बजे भोजीपुरा और रात 11:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

Advertisment
Advertisment