/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/ins-2025-07-03-07-47-29.jpg)
शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से इन्स्पायर अवार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ नवीन तकनीकी नवाचारों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस वर्ष से, यह योजना कक्षा छह से 10 तक के बजाय कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इसको बढ़ावा देने के लिए डीआईओएस ने हेल्पडेस्क भी शुरु कर दी है। इसके लिए अभी तक दो आवेदन भी आ चुके है। यह पहल छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। विद्यालयों को छात्र-छात्राओं को इस महत्वपूर्ण योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कई कदम उठाने को कहा गया है।
छह से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मिल सके
इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने सभी को निर्देश दिए है कि विद्यालयों को प्रार्थना सभाओं, नोटिस बोर्डों और शिक्षकों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा जिससे कक्षा छह से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मिल सके।
डीआईओएस ने इन्स्पायर अवार्ड को बढ़ाने के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई है। इसमें मानक से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, नामित जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र मौर्या से उनके मोबाइल नंबर 9837168465 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ. सुभाष के अनुसार अभी तक केंद्रीय विद्यालय जेआरसी के दो छात्रों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने बताया कि पिछली साल भी जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस वर्ष और अधिक नामांकन कराने के लिए अब शिक्षकों के साथ बैठक की जाएंगी।