/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/kRdvtGtoRgb3QLLbROws.jpg)
शिवधाम कालोनी,लाल फाटक बदायूं रोड स्थित समाज कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश) के अधीन संचालित वृद्धाश्रम में आज विश्व दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली की ओर से अधिकार मित्र(पी एल वी) सुधीर उपाध्याय, तरुण कुमार और भुवनेश यादव द्वारा वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता अधिकार मित्र सुधीर उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर में हो रहे वृद्धजनों के साथ दुर्व्यवहार के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके अधिकारों की जानकारी देना है।
हमारे बुजुर्ग हमारी सामाजिक धरोहर
सुधीर उपाध्याय ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार वृद्धजनों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करना अपराध है। हमारे बुजुर्ग हमारी सामाजिक धरोहर हैं। उनके अनुभवों,ज्ञान और सहनशीलता से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। अधिकार मित्र सुधीर उपाध्याय ने समाज में फैल रही दुष्पृवितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के पालन - पोषण और शिक्षा - उच्च शिक्षा के प्रति न्योछावर कर दिया, बुढ़ापे में यदि वे ही बच्चे माता - पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ कर जायें और फिर उनसे संपर्क भी नहीं रखें तो इससे अधिक शर्म की बात कोई और हो नहीं सकती। यदि एक बच्चे से उसका खिलौना छीन लिया जाए तो वह रोने - मचलने लगता है और जब किसी के बेटे को बुढ़ापे में उनसे छीन कर अलग किया जाये तो सोचिए उन माता - पिता की क्या स्थिति होगी। अधिकार मित्र सुधीर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश माता - पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियमावली - 2014 में वर्णित वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में भी अवगत कराया। उपाध्याय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव बुजुर्गों के हितों की रक्षार्थ तत्पर है।
कार्यक्रम में पी एल वी तरुण कुमार, भुवनेश यादव, वृद्धाश्रम में निवास कर रहे 87 वर्षीय श्री करुणेश शंकर पाण्डेय और शील कुमार भटनागर, एडवोकेट, वृद्धाश्रम की प्रबंधक श्रीमती कांता गंगवार, रचना चौहान, रुचि,मनोज कुमार ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एम एस यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम हृदय से आभारी हैं माननीय अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली महोदय ने आज इस अवसर पर तीन अधिकार मित्र भेजें हैं। प्रबंधक श्रीमती कांता गंगवार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और सभी वृद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।