Advertisment

जानिये...बार सचिव के लिए कितने लोगों ने कराया नामांकन

बार एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए उप चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को सचिव पद के लिए छह वकीलों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

author-image
Sudhakar Shukla
baar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली बार एसोसियेशन के सचिव पद के  होने वाले उपचुनाव के लिए  नामांकन के पहले दिन 6 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भरे। जबकि 11 अधिवक्ताओं ने सचिव पद के लिए नामांकन पत्र खरीदें।

कचहरी परिसर में गहमागहमी माहौल दिखाई दिया

शुक्रवार को बरेली बार एसोसियेशन के उपचुनाव को लेकर कचहरी परिसर में गहमागहमी माहौल दिखाई दिया। एसोसियेशन के सभागार में 12 बजे से नामांकन प्राकिया शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन 11 अधिवक्ताओं ने सचिव पद के नामांकन पत्र खरीदें। वहीं एसोसियेशन के सचिव पद के लिए अंतारिक्ष सक्सेना, शाशि कांत तिवारी, दीपक पांडेय, डी,डी पांडेय, राकेश कुमार श्रीवास्तव , प्रदीप सिंह ने अपने- अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिले करने पहुंचे।

Advertisment

 खासबात यह रही कि अंतारिक्ष सक्सेना अपने गुरू राधाकमल सारस्वत के साथ और दीपक पांडेय अपने गुरू अनिल भटनागर को लेकर नामांकन करने पहुंचे। सचिव पद व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए दूसरे व अंतिम दिन नामांकन होगा। उपचुनाव संचालन की प्राकिया मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी राणा, विशमभर आनंद, ज़ुबैर अमजद, राकेश कुमार सक्सेना , रूप राम राना की देखरेख में हुआ।

Advertisment
Advertisment