Advertisment

जानिए ...आज आपके शहर में क्या होने वाला है...

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर फोर्स स्टेशन में आज हाई अलर्ट लागू रहेगा और शहर में भी अलर्ट रहेगा कि वह सतर्क रहें। गुलजार मार्केट ध्वस्त करने के विरोध में डीएम का आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
Artboard-10rrr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर फोर्स स्टेशन में आज हाई अलर्ट लागू रहेगा और शहर में भी अलर्ट रहेगा कि वह सतर्क रहें।

बीड़ीए के गुलजार मार्केट ध्वस्त करने के विरोध में डीएम का आश्वासन मिलने के बाद व्यापारियों ने अपना आंदोलन फिलहाल 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। अंत्योदय और पत्र गृहस्थिकार धारकों को आज से राशन कार्ड का निशुल्क वितरण किया जाएगा,  जो 25 में तक चलेगा। इस दौरान अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 14 किलो गेहूं और 21 किलो गेहूं बांटा जाएगा और 3 किलो चावल बांटा जाएगा।

प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 9:00 तक खुलेगी। इस तरह के आदेश जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने जारी किया है। 

ललिता देवी मंदिर में शिव पुराण महा कथा आज दोपहर 3:00 बजे से होगी। 

 जय श्री कृष्ण मंदिर आर्य समाज गली में भी राम कथा आज दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। 

Advertisment

श्री राधा रानी गौ सेवा समिति की ओर से श्री राम कथा सनातन धर्म मंदिर में आज शाम 7:30 बजे से होगी। 

मॉडल टाउन रोड पर स्टेडियम के किनारे से डीडीपुरम की तरफ जाने वाली सड़क सीवर की वजह से खुदी ही पड़ी है। उधर से जाने वाले यात्री सोच समझकर निकलें।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment