/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/N7XWKDr2dqzICgtmxHrJ.png)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
जय श्री कृष्ण मंदिर, जो कि आर्य समाज गली में स्थित है, में भागवत कथा आज दोपहर 3:00 बजे से होगी।
श्री राधा रानी गौ सेवा समिति की ओर से दिव्या श्री राम कथा इंदिरा पार्क के निकट सनातन मंदिर में शाम 7:30 बजे से होगी।
जेसीआई बरेली मैग्नेट की ओर से रामपुर गार्डन स्थित आनंद आश्रम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ आज शाम 6:30 बजे से होगा।
नगर निगम की ओर से स्वच्छता जागरूकता के लिए आई में हाल में सुबह 11:00 से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
West ladiss club ki or se mango theme per aadharit karykram ka aayojan DD Puram sthit temptation restaurant mein Aaj Sham 4:00 baje se hoga.
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की ओर से उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान दिवस और समीक्षा बैठक एग्जीक्यूटिव क्लब में 11:00 बजे से होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्रकारों का सम्मान समारोह चोपड़ा रोड स्थित रोटरी भवन में आज दोपहर 2:00 बजे से होगा।
पूर्वी क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण आईवीआरआई में सुबह 8:00 बजे से चल रहे हैं।