Advertisment

बदायूं में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार....

सदर तहसील के गांव बहेड़ी पर तैनात हल्का लेखपाल संजीव कुमार एक जमीन की सही पैमाइस के नाम पर 20 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। बहेड़ी की ही रहने वाली युवती ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की तो उन्होंने लेखपाल को दबोचने की पूरी प्लानिंग कर ली।

author-image
Sudhakar Shukla
Lekhpal arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सदर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। टीम उसे गिरफ्तार कर बिनावर थाने ले गई है। जमीन नापने के नाम पर मांग रहा था 20 हजार रूपये।

लेखपाल को बिनावर थाने ले गई एंटी करप्शन टीम 

सदर तहसील के गांव बहेड़ी पर तैनात हल्का लेखपाल संजीव कुमार एक जमीन की सही पैमाइस के नाम पर 20 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। बहेड़ी की ही रहने वाली युवती ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की तो उन्होंने लेखपाल को दबोचने की पूरी प्लानिंग कर ली। इसके बाद युवती को दस हजार रूपये दिए गए। युवती ने लेखपाल से 10 हजार में सौदा तय कर लिया। इसके बाद टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके से लेखपाल संजीव कुमार राजपूत को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। टीम ने मौके पर ही वीडियोग्राफी करते हुए लेखपाल के हाथ धुलवाए तो लाल रंग निकला इसके बाद टीम गिरफ्तार कर उसको ले गई। 

साथी लेखपाल को मिल चुकी थी टीम आने की सूचना फिर भी रिश्वत लेने से नहीं चूका संजीव सत्ताधारी नेताओं का करीबी लेखपाल कानून से बेखौफ होकर खुलेआम रिश्वत लेता था। तहसील में उसका भौकाल था इसलिए अधिकारी भी उससे खौफ खाते थे। मंगलवार को टीम आने की सूचना उसके साथी लेखपाल को मिली तो उसने किसी से भी रिश्वत लेने से मना किया था। साथी लेखपाल ने संजीव को बताया था कि टीम उसको किसी वक्त गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन सत्ताधारी नेताओं का करीबी होने की बात कहकर वह पीड़ित से रिश्वत लेने उसके घर के पास पहुंच गया और बेखौफ होकर रोड पर ही दस हजार रूपये ले लिए। उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसके सियासी आकाओं ने गिरफ्तार करने वाली टीम पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है।

Bareilly Breaking News
Advertisment
Advertisment