Advertisment

फैक्टरी की चहारदीवारी पर बैठा दिखा तेंदुआ

खेतान फैक्टरी परिसर में डेरा जमाए बैठा तेंदुआ शुक्रवार को फैक्टरी की चहारदीवारी पर बैठा दिखा। फैक्टरी से सटे स्कूल में प्रार्थना कर रहे बच्चों की नजर जब तेंदुए पर गई तो वह दहशत में आ गए।

author-image
Sudhakar Shukla
 तेंदुआ

बाघ व तेंदुआ को लेकर दहशत Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

खेतान फैक्टरी परिसर में डेरा जमाए बैठा तेंदुआ शुक्रवार को फैक्टरी की चहारदीवारी पर बैठा दिखा। फैक्टरी से सटे स्कूल में प्रार्थना कर रहे बच्चों की नजर जब तेंदुए पर गई तो वह दहशत में आ गए। शिक्षकों के शोर-शराबा करने पर तेंदुआ फैक्टरी परिसर में ही कूद गया। अब तक तेंदुए के पकड़े न जाने को लेकर लोगों में गुस्सा है। 

तेंदुआ पिंजरे की ओर नहीं गया

तेंदुए की मौजूदगी यहां कई दिनों से बनी हुई है। फैक्टरी के चौकीदार की ओर से शिकायत भी की गई मगर, वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बीते दिनों परिसर में घूमते तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इसकी मौजूदगी की बात स्वीकार की। पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया। तेंदुआ पकड़ में न आने पर बृहस्पतिवार को दूसरा पिंजरा लगाने के साथ ही यहां एक मेमना भी बांधा गया। इसके बाद भी तेंदुआ पिंजरे की ओर नहीं गया। 

Advertisment


शुक्रवार को बाबा वधावा इंटरमीडिएट स्कूल की ओर तेंदुआ दिखने के बाद शिक्षकों ने फिर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सभी से सतर्क रहने के लिए कहा। इस दौरान शिक्षकों के साथ ही आस-पास के लोगों ने भी यहां कैमरे लगवाने के साथ ही स्कूल की ओर दो कर्मचारियों को तैनात करने के लिए कहा। दहशत का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने के लिए एडवोकेट यूनिस अल्वी ने मुख्यमंत्री व डीएफओ से शिकायत की है। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता भुजेंद्र गंगवार ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार से तेंदुए को जल्दी पकड़वाने की मांग की है। 

Advertisment
Advertisment