/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/f49MBWG89IaenLM7ansb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर वर्ग जागरूकता दिखाए। अगर सब लोग मिलकर जुटें तो अपना शहर इंदौर और अहमदाबाद की तरह स्वच्छ नजर आएगा। यह बात उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने आईएमए सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कही।
वह अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर पार्षदों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर्स, वार्ड प्रोत्साहन समितियों के सदस्यों, सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों, स्वच्छ भारत मिशन की टीम, एनजीओ के प्रतिनिधियों तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
होम कम्पोस्टिंग एवं कम्युनिटी कम्पोस्टिंग के लाइव मॉडल प्रस्तुत किए गए
इनमें कचरे के चार प्रकारों और उनके अवयवों को भिन्न-भिन्न सामग्रियों से दर्शाया गया। एक स्टॉल में एकल उपयोग की वस्तुओं के पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त, होम कम्पोस्टिंग एवं कम्युनिटी कम्पोस्टिंग के लाइव मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्लास्टिक के सात विभिन्न प्रकारों को भी प्रत्यक्ष मॉडल के माध्यम से दर्शाया गया, जिससे प्रतिभागियों को इन विषयों को और अधिक गहराई से समझने का अवसर मिला। इन स्टॉल्स को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
प्रथम दिवस के सफल आयोजन के अंत मेें उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी महोदय द्वारा सम्बोधित किया गया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना को जाग्रत करती हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अगले दिन की कार्यशाला में भी उपस्थित रहें और आयोजक संस्था को साधुवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। यह कार्यशाला 9 मई को भी आईएमए हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रकार के आयोजन स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर सुधार एवं नवाचार की संभावनाओं को बढ़ावा देते हैं।