/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/zNry59CfaA1jV6zMEwjS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र के सकरस गांव में रविवार सुबह हादसा हो गया। बारिश के दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर बहेड़ी पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बहेड़ी इलाके के सकरस गांव में हुई घटना, खेत पर काम करने गए थे किसान राजेंद्र
रविवार सुबह जनपद बरेली के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई। इसी बीच बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सकरस निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र श्रीवास्तव पुत्र मदनलाल श्रीवास्तव खेत पर काम करने गए थे। तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच तेज गरज के साथ बिजली चमकी और नीचे जमीन पर जा गिरी, जिसकी चपेट में आकर राजेंद्र बुरी तरह झुलस गए।
तहसील प्रशासन ने किया मौका मुआयना, परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम
हादसे के बाद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राजेंद्र की मौत हो चुकी थी। फिर तो परिवार में कोहराम मचने लगा। इस हादसे की सूचना मिलने पर बहेड़ी तहसील प्रशासन और पुलिस वाले मौके पर जा पहुंचे और परिवार वालों से बातचीत की। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद पूरे दिन गांव में मातम छाया रहा।
प्रशासन ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
तहसील प्रशासन ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जानकारों का कहना है कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। बिजली चमकने के दौरान खुले मैदान और पेड़ के नीचे न रहें। घरों में बिजली के उपकरणों से दूर रहें।