Advertisment

आंवला के सिरौली में आकाशीय बिजली का कहर: युवक झुलसा, पशु की मौत, कई घरों को नुकसान

बरेली की आंवला तहसील के थाना सिरौली क्षेत्र में सोमवार रात आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि एक पशु की मौत हो गई और कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Lightning wreaks
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली की आंवला तहसील के थाना सिरौली क्षेत्र में सोमवार रात आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि एक पशु की मौत हो गई और कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए।

पंखे का क्वाइल शरीर में घुसा, युवक झुलसा

बीती रात आंधी-बारिश के दौरान भूड़ा बसंतपुर गांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। गांव के प्रमोद बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए। प्रमोद ने बताया कि वह रात को पंखा लगाकर सो रहे थे। लाइट जाने के बाद पंखा बंद था, तभी आकाशीय बिजली गिरी और पंखे की मोटर के क्वाइल के तार टूटकर उनके शरीर में घुस गए, जिससे वह जख्मी हो गए। उनके घर में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, कूलर और मोबाइल भी जलकर राख हो गए।

पशुधन की हानि और घरों को नुकसान

इसी घटना में, गांव के हीरालाल के एक जानवर की मौत हो गई और एक अन्य पशु जख्मी हो गया। उनके घर के सामने लगा एक पेड़ भी बिजली गिरने से बुरी तरह जल गया और उसकी छाल उधड़ गई। पास में ही बाबू दिवाकर के मकान पर भी बिजली गिरी, जिससे उनके घर का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और घर में रखे पंखा, बिजली के बोर्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।

आकाशीय बिजली की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने की अपील की जा रही है।

Advertisment
Advertisment