Advertisment

भोजीपुरा में खाद की दुकान में चल रहा था शराब का धंधा, दुकानदार गिरफ्तार

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक खाद की दुकान के अंदर अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री का धंधा चल रहा था। इसका पता लगने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Liquor business
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक खाद की दुकान के अंदर अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री का धंधा चल रहा था। इसका पता लगने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दुकान के अंदर से देशी शराब के पौवा और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए भोजीपुरा थाने में प्रभारी प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। भोजीपुरा थाना क्षेत्र गांव मैमोर गौंटिया की पुलिया के पास स्थित एक खाद की दुकान में देशी और अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा चल रहा था। इसकी भनक लगते ही मुखबिर ने भोजीपुरा पुलिस को सूचना दे दी।

खाद की दुकान में छापा – अवैध शराब का भंडाफोड़

Advertisment

सूचना मिलने के तत्काल बाद भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने दोपहर करीब डेढ़ बजे टीम के साथ मैमोर गौंटिया के पास जाकर खाद की दुकान में छापा मारा। दुकान के अंदर तलाशी लेने पर देशी शराब के 75 पौवा और अंग्रेजी शराब की 23 बोतलें मिलीं। इस पर पुलिस ने दुकानदार लालता प्रसाद पुत्र सालिकराम निवासी मैमोर गौंटिया को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त लालता प्रसाद के खिलाफ थाना भोजीपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment
Advertisment