/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/mxwk1UblCYRR95dgzJeb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। प्रदेश सरकार के निराश्रित गोवंश संरक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आंवला विधानसभा के ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगराखानपुर में आत्मनिर्भर गोशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पशुधन मंत्री धर्मपाल ने किया। उन्होंने गोवंश को तिलक लगाकर चारा भी खिलाया।
इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर गोशाला में संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी, दवा आदि की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिए एक वृहद अभियान चलाकर संरक्षित किया जाए और कोई भी गोवंश किसानों के खेत, सड़क, गांव व मोहल्ला आदि जगहों पर दिखाई नहीं देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- FIR : जम्मूतवी जा रहे यात्री का मोबाइल चोरी, खाते से निकले 4.92 लाख रुपये
फसल का नुकसान करने पर देनी होगी क्षतिपूर्ति
ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगराखानपुर में आत्मनिर्भर गोशाला का उद्घाटन करने के बाद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई पशुपालक अपनी गाय को दूध दुहने के बाद छुट्टा छोड़ देते हैं और वह किसी किसान की फसल का नुकसान करती हैं तो पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे क्षतिपूर्ति वसूल की जाएगी। इसके साथ ही पशुपालक के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।