Advertisment

गोवंश को छुट्टा न छोड़ें पशुपालक, आंवला में पशुधन मंत्री की ग्रामीणों से अपील

आंवला विधानसभा के ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगराखानपुर में आत्मनिर्भर गोशाला का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनता से गोवंश को छुट्टा न छोड़ने की अपील की। साथ ही गोवंश को छोड़ने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

author-image
KP Singh
गोशाला
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। प्रदेश सरकार के निराश्रित गोवंश संरक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को आंवला विधानसभा के ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगराखानपुर में आत्मनिर्भर गोशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पशुधन मंत्री धर्मपाल ने किया। उन्होंने गोवंश को तिलक लगाकर चारा भी खिलाया।

इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर गोशाला में संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, पीने के पानी, दवा आदि की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिए एक वृहद अभियान चलाकर संरक्षित किया जाए और कोई भी गोवंश किसानों के खेत, सड़क, गांव व मोहल्ला आदि जगहों पर दिखाई नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- FIR : जम्मूतवी जा रहे यात्री का मोबाइल चोरी, खाते से निकले 4.92 लाख रुपये

Advertisment

फसल का नुकसान करने पर देनी होगी क्षतिपूर्ति

ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत तिगराखानपुर में आत्मनिर्भर गोशाला का उद्घाटन करने के बाद पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई पशुपालक अपनी गाय को दूध दुहने के बाद छुट्टा छोड़ देते हैं और वह किसी किसान की फसल का नुकसान करती हैं तो पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उससे क्षतिपूर्ति वसूल की जाएगी। इसके साथ ही पशुपालक के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment