/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/fRTAxNvBUcFxnZhd5ML3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में 28 अप्रैल से 7 में तक मठ गद्दी स्थल तुलसीदास महाराज के महंत नीरज नयन दास की अध्यक्षता में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार को मंदिर परिसर में देव स्थापना, हवन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में आए भक्तों ने हवन में आहुति अर्पित की। इस अवसर पर महंत नीरज नयन दास ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट को दी गई है। अक्षय तृतीया पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को विधि विधान के साथ विराजित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के विभिन्न मंदिरों के संकीर्तन मंडलों के द्वारा 1 मई से 7 में तक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
उन्होंने यह भी जानकारी यह मंदिर तुलसी स्थल की शाखा है। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालों में हरीश चंद्र अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, अनिल कुमार सक्सेना, लोकतंत्र सेनानी वीरेंद्र कुमार अटल, पवन जायसवाल, संजीवजयसवाल, ओम प्रकाश लोधी, मुकेश सक्सेना, अभिषेक कश्यप, अशोक मौर्य, राजीव अग्रवाल, प्रदीप मालिक, अतुल अग्रवाल, दिनेश शर्मा, सुधीरजयसवाल, सुमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us