Advertisment

मधुर सुमधुर भजनो से भगवान जगन्नाथ को रिझाया

श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर मे श्री राधा संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव में भजनों का आयोजन किया गया। श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल पीलीभीत के रसिकजनों ने अपने मधुर सुमधुर भजनो से जगन्नाथ जी को रिझाया।

author-image
Sudhakar Shukla
radha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर मे श्री राधा संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव में भजनों का आयोजन किया गया। श्री अखिल भारतीय राधा माधव संकीर्तन मंडल पीलीभीत के रसिकजनों ने अपने मधुर सुमधुर भजनो से जगन्नाथ जी को रिझाया।   

जगन्नाथ महाराज की महिमा का वर्णन किया

सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ संकीर्तन प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात हनुमान चालीसा गुरु वंदना एवं हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र संकीर्तन का गायन सभी भक्तजन उच्च स्वर से कर रहे थे। मंडल के संकीर्तनकार अजय पांडे एवं शशांक भइया ने जगन्नाथ महाराज की महिमा का वर्णन करते हुए  जय जगन्नाथ जय बलदेव जय सुभद्रा जय श्री नीलांचल धाम।  इसके अतिरिक्त  श्री प्रमोद पंत अजय पांडे शशांक अग्रवाल अवधेश अग्रवाल दीपक गोयल राजीव अग्रवाल शिवम अग्रवाल ओम वर्मा ने गौर हरि बोल गौर हरि बोल मुकुंद माधव गौर हरि बोल । जय सचनंदन जय गौर हरि विष्णु प्रिया प्राण धन नदिया बिहारी आदि संकीर्तन बोलकर सभी बरेली वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवम भैया और ओम भैया ने राधा नाम संकीर्तन का आनंद प्रदान किया सभी भक्त पुष्प वर्षा के बीच आनंद के साथ नृत्य कर रहे थे। 

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment