Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर भगवान शिव का तिरंगे से शृंगार

प्राचीनतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में आपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में बाबा त्रिवटीनाथ का सांध्य कालीन श्रंगार तिरंगे से किया गया। आरती में भी तिरंगा फहराया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
shiv़
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता । प्राचीनतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में आपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपलक्ष्य में बाबा त्रिवटीनाथ का सांध्य कालीन श्रंगार तिरंगे से किया गया। आरती में भी तिरंगा फहराया गया। 
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बाबा के भक्तों में अपने देश के लिए अपार उत्साह है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जबसे कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हुआ है। तब से हर भारतवासी के खून में उबाल  है। हर देशभक्त इस बात से त्रस्त है कि भारतवर्ष के इतिहास में हिंदुओ पर ही क्यों इतना अत्याचार लगातार किया जाता रहा है। हर हिंदू यह चाहता है कि इन आतंकवादी और इनके सरपरस्त पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करके आतंकवाद का खात्मा हो। जबसे देश को आजादी मिली। तभी से वैमनस्यता के लिए पाकिस्तान और ऐसी विध्वंसकारी सोच पैदा हुई, जो हमेशा भारत का सौहार्द खराब करने का कुत्सित प्रयास करता रहा है।

पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए  पर्यटकों को श्रद्धांजलि...

सांध्यकालीन आरती में कश्मीर में शहीद २६ भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई। भारतवासियों से अपील की गई कि हम सब एक होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सेना का मनोबल हिमालय की चोटी की ऊंचाई जैसा रखने में अपना योगदान देकर अपनी देश के प्रति भक्ति को सिद्ध करें ताकि कश्मीर में की गई शहादत का बदला लिया जा सके।  कार्यक्रम में मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, विनय कृष्ण अग्रवाल,पं रवींद्र शर्मा,आनन्द सिंह,सुनील सिंह मौजूद थे।

bareilly news | bareilly updates

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment