/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/QTuYZnoY7JkLZpAGGS8U.jpeg)
बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक मदरसा संचालक ने शिक्षिका को जरूरी काम होने के बहाने से मदरसे में बुलाया और दुष्कर्म किया। फतेहगंज पुलिस ने शिक्षिका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जुमे की छुट्टी होने पर काम का बहाना करके शिक्षिका को बुलाया
एफआईआर के मुताबिक वादी की बेटी फतेहगंज कस्बा स्थित एक मदरसे में अध्यापिका का कार्य करती है। जुमे के दिन अवकाश होने के बावजूद उसे मदरसा के संचालक ने फोन करके आवश्यक कार्य होने का का बहाना बनाकर मदरसे में बुलाया। शिक्षिका अपने माता-पिता को बताकर मदरसा चली गई।
माता-पिता के मदरसा पहुंचने पर बेहोश मिली युवती
युवती के परिजनों के मुताबिक युवती रोज की तरह अपने तय समय पर घर से मदरसे के लिए गई थी। दोपहर को मदरसे की छुट्टी होने के समय के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। जब वह मदरसा पहुंचे तो युवती वहां बेहोश हालत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसकी हालत गंभीर थी।
अस्पताल में युवती की हालत स्थिर, मामले की जांच शुरू
माता-पिता तुरंत उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां अभी तक उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मदरसे के संचालक ने बहाने से बुलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)