/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/rMEGn7jlJcqxYMSdTnW0.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
Bareilly updates | Bareilly news: चौबारी मेले में राम गंगा नदी के किनारे मां गंगा की भव्य और दिव्य आरती हुई। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस आरती में शामिल हुए। पंडितों ने शंख ध्वनि के बीच आरती का गायन किया। राम गंगा किनारे लगे मेले में भव्य और दिव्य आरती देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। गंगा आरती ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
डीएम और डीएफओ ने महाआरती में लिया हिस्सा
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने भी गंगा आरती में हिस्सा लिया। देर शाम राम गंगा के चौबारी मेले में महागंगा आरती का दृश्य अत्यंत मनमोहक और पवित्र था। घाट पर बड़ी संख्या में दीप जलाए गए। यह दीप गंगा की लहरों में प्रतिबिंबित हो रहे थे। गंगा महाआरती के बाद भक्तों ने दीपदान भी किया गया। पुजारियों ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ आरती की। इससे वातावरण और भी पवित्र हो गया। डीएम ने बताया कि प्रत्येक महीने के प्रथम सोमवार को चौवारी घाट पर गंगा आरती पिछले एक वर्ष से नियमित हो रही है। यह आरती विशेष है क्योंकि उत्तराखंड से लेकर पश्चमी बंगाल के सौ से ज़्यादा गंगा सेवक उपस्थिति हैं। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक आशीष गौतम व गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष भी महा गंगा आरती में शामिल हुए ।
नदिया हमारी संस्कृति और परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा
दीक्षा भण्डारी प्रभागीय वनाधिकारी ने श्रद्धालुओं से गंगा व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ,निर्मल व अविरल बनाने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नदिया हमारी संस्कृति और परम्परा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसकी स्वच्छता और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सच्ची भक्ति केवल स्नान और अनुष्ठानों तक सीमित नही होती, बल्कि हमारे कर्मो में भी प्रकट होती है। जनसमागम के दृष्टिगत गंगा तट को स्वच्छ रखने के लिये स्वंय सेवा के तहत श्रमदान का अभियान जारी है। डीएफओ ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि भविष्य की पीढियों के लिये एक स्थायी आस्था का उदाहरण भी है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण ही हमारी श्रद्धा की सच्ची अभिव्यक्ति है। अंत में सबको प्रसाद वितरण किया गया।
आध्यात्मिक अनुभूति कराने वाला पल
गंगा आरती को देखने के लिये देष भर के विभिन्न संगठनों के गंगा सेवक उपस्थित थे। बिहार,पश्चमी बंगाल, हरियाणा, पंजाबब, चण्डीगढ, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग 150 लोग गंगा महाआरती के आयोजन में उपस्थित हुये तथा गंगा महाआरती को साक्षात देखकर भाव विभोर हुये। यह दृश्य देखने वालों को वह पल आध्यात्मिक अनुभूति कराने वाला और मन को शांति प्रदान करने वाला था। गंगा आरती के समय बड़ी संख्या में घाट पर श्रद्धालु गण उपस्थित थे जो इस पवित्र अनुष्ठान का पुण्य लाभ कमाना चाहते थे।
बरेली जिला गंगा समिति ने किया आयोजन
माँ गंगा की महा आरती का दृश्य नयनाभिराम था। गंगा आरती का यह सुंदर दृश्य सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को प्रदर्शित करता था। आरती का आयोजन बरेली जिला गंगा समिति द्वारा किया गया। आयोजन में प्रभागीय वनाधिकार, सुनील कुमार यादव अपर नगर आयुक्त नगर निगम , प्रमोद कुमार,उपजिलाधिकारी सदर,एडीओ पंचायत क्यारा, वैभव चौधरी क्षेत्रीय वनाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी वगंगा समिति के सदस्य, अधिकारी, पत्रकार व स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us