/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/UHl5Vfi7awqV2nLgQI5J.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर के दोनों जैन मंदिरों में गुरुवार चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। शहर में भगवान महावीर शोभायात्रा निकाली गई। वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और भाजपा नेता प्रशांत पटेल ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/hbkI3ZWmVIgQsumTVPtd.jpg)
धरती को नष्ट करने की सामग्री तैयार कर चुके हैं लोग
समिति अध्यक्ष वीके जैन ने कहा कि भगवान महावीर के युग में हिंसा थी, लेकिन हिंसा के उतने साधन नहीं थे। आजकल मनुष्य ने धरती को 17 बार नष्ट करने की सामग्री तैयार कर ली है। भगवान महावीर का दिया अहिंसा का सिद्धांत सभी प्राणियों को अपने समान देखने, आत्मा मानने, जीने देने की ओर प्रेरित करता है, धरती को बचा सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/YDNfnTbuKRR6w5dn0yW8.jpg)
महावीर स्वामी के दिव्य संदेश को सुनें हिंसा करने वाले: सौरभ जैन
मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने कहा कि पूरे विश्व में जिस सह अस्तित्व को भूलकर सभी देश एक-दूसरे के प्रति हिंसा कर रहे हैं, उन्हें हजारों वर्षों पूर्व दिए भगवान महावीर स्वामी के दिव्य संदेश को सुनना चाहिए, जिससे उनके बीच वैचारिक सहिष्णुता, सहशीलता विकसित हो सके। प्रकाश चंद्र जैन ने कहा कि भगवान महावीर का आत्म संयम का संदेश उन युवाओं के लिए है, जो आत्म नियंत्रण और संयम खोकर एक-दूसरे के प्रति आक्रामक होकर हत्या और आत्महत्या की टनाओं में संलिप्त हो रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/pmLgg83sk3aOAlnLoenp.jpg)
बिहारीपुर जैन मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा
महावीर स्वामी जयंती शोभायात्रा बिहारीपुर जैन मंदिर से आरंभ हुई। इसके बाद इस्लामियां मार्केट, अनाथालय रोड, पटेल चौक से जैन मन्दिर रामपुर बाग पहुंची। जहां जिनेंद्र भगवान का अभिषेककिया गया। इसके बाद यहां से रवाना हुई शोभायात्रा बरेली कॉलेज, नगर निगम मार्केट, पटेल चौक, नावल्टी चौराहा, घंटाघर होते हुए जैन मंदिर बिहारीपुर लौटकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। जहां पांडुशिला पर विराजमान कर भगवान का पुन: अभिषेक किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/bsCa63hKPjnDlaX4GtFM.jpg)
शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह का स्वागत किया। इस दौरान केसरिया, पीले और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु ढोल–नगाड़ों की थाप पर महावीर झूला पालना, तुमसे लागी लगन, महावीर तुम्हारे द्वारे पर आदि भजनों पर झूमते रहे। जयकारों से माहौल आस्था में हो गया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
आयोजन में उपमंत्री राजेश जैन, सुमन जैन अरोड़ा, सीए अंकुर जैन, भूपेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, विपिन जैन, राजकुमार जैन, मीनेश जैन, संजय जैन, सतीश जैन, मीरा जैन, अर्चना जैन, सुनीता जैन, सुनील कुमार जैन, अनिल जैन, अतुल जैन, धनंजय जैन, आर सी जैन, राजीव जयपति, देवेंद्र जैन, पूनम जैन, लवी जैन, साधना जैन, चेतना जैन, सुमन अरोड़ा जैन, अलका जैन, अंकित जैन, सुमेर जैन,नीलम जैन, अंशु जैन, संगीता जैन, ऊषा जैन, रीतू जैन, सीमा जैन,रेखा जैन आयुषी जैन, चंदन जैन मनोज जैन, सिद्धार्थ जैन आदि रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us