Advertisment

बरेली के मीरगंज में बड़ा हादसा, ईंट भट्टा पर ढांग गिरने से 5 मजदूर दबे, एक की मौत

शनिवार 22 मार्च को सुबह बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। भट्टे पर ईटों की चुनाई करने के दौरान ढंग गिरने से 5 मजदूर दब गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
एडिट
Major accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। शनिवार 22 मार्च को सुबह बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। भट्टे पर ईटों की चुनाई करने के दौरान ढांग गिरने से 5 मजदूर दब गए। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता लगने पर एसडीम और थाना पुलिस एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया।

प्रशासन और राहत दल ने शुरू किया बचाव अभियान

यह हादसा सुबह करीब 8:00 बजे का बताया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर न्यू गंगवार ब्रिक भट्टे पर शनिवार सुब्ह मज़दूर ईंटों की चुनाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक ढंग गिर गई, जिसके नीचे पांच मजदूर दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम तृप्ति गुप्ता और एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे औऱ बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पांच में से चार मजदूरों को निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए मीरगंज सीएससी भेज दिया गया। हादसे में अभिषेक निवासी धनेटा, लीलाधर , बबलू और इसरार निवासी नालनगरिया नन्हे बाबू निवासी बालूपुरा घायल हो गए। छोटे लाल को काफी ढूंढने पर करीब 4 घंटे बाद मलवा से निकाला जा सका।

हादसे के बाद लगाया जाम 

नेशनल हाईवे पर सुबह 8 बजे हादसा होने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद होने के कारण यह कोशिश कामयाब नहीं हुई। मुश्किल से लोगों को समझा कर शांत किया जा सका।

Advertisment
Advertisment