/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/UM3Kk2d53vmO0hRP9AM7.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। एप्टा गोल्फ कोर्स क्लब में श्री नमो नारायण स्मृति गोल्फ कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 गोल्फरों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता 18 होल्स पर फुल हैंडीकैप फॉर्मेट स्टोक प्ले के रूप में आयोजित हुई। छठी माउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल संदीप जायसवाल, वीएसएम सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर इस टूर्नामेंट के विजेता बने। उनका नेट स्कोर 65 रहा।
इसे भी पढ़ें-कन्याओं को दिये वैवाहिक उपहार, वृद्धजनों को कराया भोजन
ब्रिगेडियर टी. ललित मोहन ने जीता बेस्ट ग्रास का खिताब
ब्रिगेडियर टी ललित मोहन ने बेस्ट ग्रास का खिताब जीता, वहीं श्री गुलाब राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल ने सेकंड बेस्ट ग्रास की उपाधि जीती। प्रतियोगिता में बेस्ट नेट का खिताब कर्नल विक्रांत सिंह की मिला, 222.3 मीटर की लांगेस्ट ड्राइव के लिए विंग कमांडर ई के मन्ना ने पुरस्कार पाया, बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव के लिए ब्रिगेडियर आर एस चौहान, एसएम को पुरस्कृत किया गया, बेस्ट लेडी गोल्फर का खिताब अमनदीप कौर को और सीनियर (वरिष्ठ) गोल्फर का पुरस्कार लेफ्टिनेंट कर्नल चाणक्य शर्मा को मिला।
इसे भी पढ़ें-Prem Niwas में लगाया जागरूकता और स्वास्थ्य कैंप
कर्नल गौरव तलवार को मिला मैक्सिमम पार अवॉर्ड
मैक्सिमम बर्डीज के लिए कर्नल एम गोपीनाथ को तथा मैक्सिमम पार के लिए कर्नल गौरव तलवार को पुरस्कृत किया गया। सभी पुरस्कारों का वितरण डोहरा रोड पर स्थित मेपल फॉर्म हाउस में किया गया। श्रीमती उषारानी अग्रवाल ने टूर्नामेंट के विजेता मेजर जनरल संदीप जायसवाल, वीएसएम को विजेता कप सौंप कर सम्मानित किया। बाकी सभी पुरस्कार यूबी एरिया के चीफ ऑफ स्टॉफ मेजर जनरल राजेंद्र राय, एसएम द्वारा वितरित किए गए।
इसे भी पढ़ें-पुलिस पर हमला करने वाले चार हमलावर पकड़े गए, भेजा जेल
पुरस्कार वितरण समारोह में राजेश जौली ने व्यक्त किया आभार
इससे पहले श्री गुलाब राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। श्री गुलाब राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक राजेश जौली ने समारोह के अंत सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन गोल्फ क्लब के सचिव कर्नल के जे सिंह, एसएम ने किया। कार्यक्रम के अंत में गोल्फ कोर्स के सभी कर्मचारियों को उपहार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।