/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/FQSHFSEeUZBzhwkOpcug.jpg)
बरेली जनपद में बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता, एसडीओ से लेकर कार्यकारी सहायक के तबादले कर दिए गए। लंबे समय से जिले में जमे अधिकारियों को दूसरे जिले में भेजा गया है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को वर्कशाप का अधिशासी अभियंता बनाया है।
अधिशासी अभियंता हरीश कुमार को भेजा वर्कशाप
ग्रामीण क्षेत्र के सेकेंड डिवीजन में तैनात अधिशासी अभियंता हरीश कुमार को वर्कशाप में भेजा गया है। यहां से अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता को रायबरेली भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के 33 केवी में तैनात रमा शंकर मौर्य को ट्रांसमिशन भेजा गया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कामर्शियल टू में तैनात एसडीओ रामखिलावन, भुता एसडीओ अक्षय यादव, ग्रामीण क्षेत्र के मीटर सेक्शन में तैनात लाल बहादुर यादव, शहरी क्षेत्र की 11 केवी में तैनात जसीम अख्तर, एचआर में तैनात संजय प्रसाद, मीरगंज एसडीओ को जिले से बाहर भेजा गया है।
कार्यकारी सहायक मनोज कुमार को विद्युत वितरण मंडल बरेली भेजा
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने कार्यकारी सहायक मनोज कुमार शर्मा को एचआर वार्टकिल से विद्युत वितरण मंडल बरेली, वीरेन्द्र कुमार ग्वाल को विद्युत वितरण मंडल से एचआर वार्टकिल, विनोद कुमार को कामर्शियल टू से विद्युत वितरण मंडल शाहजहांपुर रोड, मो. शाहनवाज खान को विद्युत वितरण मंडल शाहजहांपुर रोड से कामर्शियल टू भेजा है। शिव कुमार कश्यप को आंवला से कामर्शियल टू वार्टकिल, राजीव कुमार को कामर्शियल टू से आंवला, मनोज सिंह को विद्युत वितरण रामपुर रोड से विद्युत कार्य मंडल, वसुंधरा राघव को विद्युत कार्य मंडल बरेली से और जितेन्द्र कुमार गंगवार को 11 केवी वार्टकिल से विद्युत वितरण खंड शाहजहांपुर रोड भेजा है।
इसके अलावा रविन्द्र कुमार को विद्युत वितरण खंड शाहजहांपुर रोड से 11 केवी वार्टकिल, कल्पना को कामर्शियल प्रथम से विद्युत परीक्षण खंड और अमिता शर्मा को विद्युत परीक्षण खंड से कामर्शियल प्रथम भेजा गया है।