/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/9wTnrhoRWHbnjQyo9u7N.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
उत्तर प्रदेश राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने बरेली मण्डल के इफको फील्ड अधिकारी एवं उर्वरक विपणन करने वाले नये इफको कर्मियों के साथ आंवला इकाई में बैठक की। इफको प्रशिक्षण एवं विकास अनुभाग में चल रहे प्रशिक्षण में बतौर मुख्य अतिथि इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान ने विपणन अधिकारी एवं युवा फील्ड कर्मियों से मुलाकात कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा ने आवंला संयंत्र भ्रमण पर पहुंचे विपणन अधिकारियां की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने इफको के नैनो यूरिया प्लस तरल डीएपी तरल उर्वरक अपनाने पर बल देते हुए कहा कि देश के किसानों की समृद्धि के लिए उन्नतशील खेती में इफको के नैनो उत्पाद किसानों के लिए एक सौगात है। उन्होनें अपनी टीम को आवश्यक निर्देश दिये हुए कहा कि गेहूं की फसल कटायी के बाद किसान भाईयों को अगली बुआई पर समय से उवर्रक उपलब्ध करायें ।
किसानों के हित में कार्य करना ही देश की समृद्धि का मार्ग: सत्यजित प्रधान
इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ महाप्रबंधक सत्यजित प्रधान ने युवाओं से कहा कि हमें गर्व है कि हम सब इफको परिवार का हिस्सा है। हमें सदैव किसानों के हित में कार्य करना है। तभी देश समृद्व बनेगा। इफको का आंवला संयंत्र अत्याधुनिक तकनिकि युक्त है जहां नैनो यूरिया तरल उर्वरक तैयार किया जाता है। भ्रमण पर आये सभी लोगों को नैनो यूरिया प्लस (तरल) उर्वरक उत्पादन जरुर देखें और किसानों को इसकी गुणवत्ता बतायें।
उपमहाप्रबंधक विपणन यतेन्द्र तेवतिया एसपी सिंह ने अभियान चलाकर किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी। नैनो के उपयोग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सही जानकारी उपलब्ध करायें जिससे किसान इफको के ज्यादा से ज्यादा उत्पाद खरीदें। आंवला भ्रमण पर पहुंचे विपणन अधिकारियों एवं पूरी टीम ने नैनो यूरिया तरल उर्वरक संयंत्र एवं यूरिया संयंत्र को देखा। कार्यक्रम कर संचालन हरीश रावत ने किया।
यह भी पढ़ें-कम होती नौकरी में इंटरप्रिन्योरशिप ही सबसे अच्छा विकल्पः देव मूर्ति