/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/xp9xzX6YyAfjS0onb2MW.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
नाज एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इज्जत नगर, बरेली में चलाये जा रहे उ0 प्र0 कौशल विकास केन्द्र पर आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स का सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम मैं दीनदयाल उपाध्याय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री शिवलेश पांडे जी मुख्य अतिथि रहे / इसके अतिरिक्त काया बंधु हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिनेश विश्वास जी भी कार्यक्रम में रहे /उन्होंने विद्यार्थियों को बहुत से कैरियर संबंधी महत्वपूर्ण बातें बताएं।
उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दीं
कार्यक्रम का संचालन केन्द्र व्यवस्थापक कमलेश वर्मा जी ने किया / उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी एवं उनको स्वरोजगार के विभिन्न तरीको से अवगत कराया तथा स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कठिन परिश्रम द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के गुण भी सिखायें।