Advertisment

बरेली में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आग से दहला इलाका, चौकीदार झुलसा

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब हरियाली पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी।

author-image
Sudhakar Shukla
एडिट
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सम्वाददाता

बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब हरियाली पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगने के साथ फैक्ट्री में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं, जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा। लोग जान बचाकर घरों और दुकानों से बाहर भागने लगे। हादसे में फैक्ट्री का चौकीदार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धुएं का गुबार उठा, फिर हुए जोरदार धमाके

रविवार दोपहर अचानक फैक्ट्री से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया। चंद मिनटों के भीतर आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते विस्फोट शुरू हो गए। तेज धमाकों से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई दुकानों और घरों के शीशे तक चटक गए।

दमकल की टीमों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस और दमकल विभाग की आठ से ज्यादा गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि दमकलकर्मियों को पास जाने में भी दिक्कत हो रही थी।

शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका, फैक्ट्री के दस्तावेज खंगाले जा रहे

पुलिस व प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट अथवा फैक्ट्री में रखी ज्वलनशील सामग्री से आग भड़कने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फैक्ट्री के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री के लाइसेंस, सुरक्षा उपाय और भंडारण मानकों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

इलाके में दहशत का माहौल, अफवाहों से बचने की अपील

Advertisment

हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Advertisment
Advertisment