/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/CAc7kKilP2UFk3Kir25a.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
माता की असीम कृपा से ब्रजधाम बृज लोक में भव्य माता का जागरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। जागरण के दौरान माता की ज्योत जगाई गई, जिसे विवेक और नेहा ने प्रज्वलित कर हवन-पूजन में प्रथम आहुति दी।बड़े बाग के महंत नोनि महाराज ने विधिवत हवन और पूजन कार्य संपन्न कराए। जागरण में भक्तों ने भक्ति भाव से देवी माँ की अराधना की और "मुझे तो ऐसी शक्ति दो मां, रहूं सदा तेरे चरणों में..." जैसे भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया।
भजन गायक जगदीश भटिया ने बांधा समा
प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश भटिया ने अपनी सुरीली आवाज में माता की भेंटों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन कर दिया। उनकी भजनों ने भक्तों के हृदय को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
समारोह में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस पावन अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। आयोजन में राकेश खंडेलवाल, सुमन खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, नेहा खंडेलवाल, अनुज गुप्ता, गिरधर गोपाल खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल और भजन गायक जगदीश भटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में माता का प्रसाद वितरण किया गया, जिसे पाकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस भव्य आयोजन ने भक्तों को माँ की कृपा से सराबोर कर दिया और समूचा ब्रजधाम भक्ति के रंग में रंग गया।