/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/love-trap-sexual-exploitation-2025-07-22-21-40-34.jpg)
फाइल फोटो ।
मदरसा में दस साल की बालिका के साथ छेड़खानी के आरोपी मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी मौलाना ने 24 साल पहले सात साल की बालिका से दुष्कर्म किया था। घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब भी मौलाना को जेल भेजा गया था। उसे दस साल की सजा हुई थी।
मोहल्ला रजागंज देहात में मदरसा में पढ़ने गई दस साल की बालिका से बृहस्पतिवार को मौलाना हाफिज फिरोज खान ने छेड़खानी की। दहशत के चलते बालिका मदरसा से भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी अपनी मां को दी। पुलिस ने मां की तहरीर पर भगवंतापुर चुंगी के समीप रहने वाले मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और हिरासत में लिया है। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि मौलाना शातिर है। उसने 12 दिसंबर 2001 को सात साल की छात्रा से मदरसा में दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान भेजा था। तब मौलाना को दस साल की सजा हुई थी। मौलाना के अनुसार साढ़े सात साल की सजा काटकर जेल से बाहर आ गया था।
दो महीने मौलाना ने खोला था मदरसा
लाइनपार में भगवंतापुर चुंगी के पास रहने वाले मौलाना फिरोज खान ने दो महीने पहले मोहल्ला रजागंज देहात के अपने पैतृक घर में मदरसा खोला था। बताते है कि मौलाना ने इस दौरान कई बालिकाओं से छेड़खानी की। मगर इन घटनाओं की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची।
कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि मौलाना का निकाह भी हो चुका है। उसके घर में पत्नी है। इसके अलावा पांच बच्चों का बाप है। बताते है कि मौलाना अक्सर कोतवाली के भी चक्कर लगाता था। दो दिन पहले भी मौलाना किसी काम से कोतवाली आया था। मौलाना का कहना है कि उसे साजिशन फंसाया गया है।