/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सहारनपुर के नाम बदलने के सांसद इमरान मसूद के प्रस्ताव का समर्थन बरेली के उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने भी किया है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव देकर सांसद इमरान मसूद ने उन सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर करारा तमाशा मारा है, जो आए दिन हिंदू मुसलमान के बीच मतभेद की दीवार खड़ी करते हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन ने नाम परिवर्तन का किया समर्थन
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुददीन ने एक वीडियो जारी करके करके कहा कि भाजपा सरकार में पहले भी कई शहरों के नाम बदले गए हैं। इसलिए सहारनपुर का नाम भी बदल दिया जाना चाहिए। मौलाना ने सहारनपुर का नाम बदल कर शाख्मबा देवी के नाम पर रखने के सांसद इमरान मसूद के प्रस्ताव का समर्थन किया।
बीजेपी सरकार बनने के बाद नाम परिवर्तन की मांग तेज – मौलाना
मौलाना ने एक विडिओ जारी करके कहा कि आज पूरे देश में नाम बदलने का शोर सुनाई दे रहा है। दिल्ली मे जब से बीजेपी सरकार बनी है। तब से नाम बदलने की मांग ज्यादा सुनाई देती है। कोई फिरोजशाह तुगलक, अकबर, शाहजहां और हुमायुं रोड बदलने की मांग करता है तो काई फिरोजाबाद और अलीगढ़ का नाम बदलने की बात कर रहा है। मौलाना ने कहा कि वह सहारनपुर का नाम बदलकर शाख्म्बा देवी के नाम पर रखने के कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के प्रस्ताव का समर्थन करते है। उन्होंने यह मांग करके सांप्रदायिक ताकतो के मुंह पर जोर दार तमांचा मारा है।