Advertisment

मस्जिद में बैठक पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी , कहा- इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने किया पाप, कौम से मांगें माफी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मस्जिद खुदा की इबादत के लिए है, ना कि सियासत के लिए। इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद में सपा नेताओं संग बैठक कर पाप किया है। वह शरीयत की नजर में मुजरिम हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
dew
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मस्जिद में सपा नेताओं की बैठक होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खुदा की इबादत करने की जगह मस्जिद है, ना कि सियायत के लिए। मस्जिद का इस्लाम में महत्वपूर्ण स्थान है। मुसलमान पांच वक्त की नमाज मस्जिद में ही पढ़ने के लिए जाता है। जब वह मस्जिद पहुंचता है तो दुनियादारी को छोड़कर खुदा की इबादत में मसरूफ (व्यस्त) हो जाता है। फिर वहां पर उसको दुनिया की राजनीतिक बातों का कोई महत्व नहीं रह जाता और न ही उसको इसका अधिकार इस्लाम ने दिया है।

'मस्जिद में सपा की बैठक करना बेहद खतरनाक'

मौलाना ने मीडिया को एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मस्जिद के इमाम रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी हैं। तस्वीर में मौलाना नदवी मस्जिद के बीचोंबीच सहन में बैठे हुए हैं। वह समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं। तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजमगढ़ से संसद धर्मेंद्र यादव, संभल के संसद जियाउर्रहमान बर्क और दो महिलाएं भी बैठी देखी जा सकती हैं। मस्जिद में सपा की बैठक करना निहायत ही खतरनाक बात है। ये मस्जिद की पाकीज़गी (पवित्रता) और गरिमा के खिलाफ है। मस्जिद में राजनीतिक बातें, राजनीतिक दलों की बैठकें और राजनीतिक भाषण मुस्लिम कौम बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Advertisment
Advertisment
Advertisment