/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/AWqmssD6dICRkqdp4Pmg.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित आईएमसी प्रमुख और आला हजरत खानदान के सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां ने सड़क पर नमाज को लेकर हो रही बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को उन्होंने कहा, "मैं अपने देश में जहां चाहूंगा, वहां नमाज पढ़ूंगा। जब हम किसी की पूजा में बाधा नहीं डालते, तो हमारे मजहबी मामलों में दखल क्यों दिया जा रहा है?"
प्रेसवार्ता में रखी अपनी बात
शनिवार को बरेली के सौदागरान स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में मौलाना तौकीर रजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "हमारे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें कहीं भी नमाज पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। मस्जिदों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। अगर इतिहास में औरंगजेब की गलतियां गिनाई जाती हैं, तो आज जो हो रहा है, उसे सही कैसे ठहराया जा सकता है?"
फिरकापरस्त ताकतों को समर्थन देने का आरोप
मौलाना ने देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि "गाजा से लेकर पूरी दुनिया में अशांति का माहौल है और हमारी सरकार फिरकापरस्त ताकतों का समर्थन कर रही है। कब्र तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जबकि बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार किया जाता है और उन पर जुल्म ढाए जाते हैं। संभल में हुई घटना को पूरे देश में दोहराने की कोशिश हो रही है।"
ईद सादगी से मनाने की अपील
मौलाना तौकीर रजा खां ने इस बार ईद सादगी से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि "इस साल नए कपड़े नहीं बनाए जाएंगे, क्योंकि जिन मुस्लिम नौजवानों की हत्या हुई है और जिन्हें जेल में डाल दिया गया है, उनके घरों में भी ईद की रौनक नहीं होगी। इसलिए हमें उनके गम में शरीक होकर सादगी से ईद मनानी चाहिए।"