/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/QfDLvtdtvk9fPsL4Qzyz.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शब-ए-बारात को लेकर अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने मुस्लिम नौजवानों को हिदायत देते हुए कहा कि इस रात युवाओं को बाइक पर हुड़दंगबाजी, रात भर सड़कों पर घूमने और चाय के होटलों पर गपशप करने जैसी चीजों से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को शब-ए-बारात मनाई जाएगी। इस मुकद्दस रात पर खुदा की इबादत करें, कुरान की तिलावत और अपने गुनाहों से तौबा करें। साल भर के गुनाहों से छुटकारा हासिल करने के लिए खुदा से माफी मांगें। खुदा अपने तमाम बंदों के गुनाहों को माफ करता है। नए सिरे से उसके कर्म लिखे जाते हैं।
परिवार की तरक्की और देश की खुशहाली की करें दुआ
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस मौके पर नौजवान अपने कारोबार और परिवार की तरक्की के साथ देश में खुशहाली और अमन व शांति के लिए भी दुआ करें। शब-ए-बारात की रात में अक्सर ये देखा गया है कि एक बाइक पर चार-चार युवा फर्राटा भरते दिखाई देते हैं। इस तरह की हुड़दंगबाजी शरीयत में नाजायज है और कानूनी तौर पर जुर्म भी। लिहाजा बाइक पर स्टंट और हुड़दंगबाजी से उन्हें बचना चाहिए।