/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/8n9UDw2sJAfive2LQwEo.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
ऑटो एजेंसी पर नौकरी करने वाली युवती को उसी एजेंसी पर काम करने वाले मौकेनिक ने ईद बाद गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके पैर पर ऑटो चढ़ाने की कोशिश की। इस पर युवती ने आरोपी मैकेनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फतेहंगज पश्चिमीका मामला, ऑटो एजेंसी पर नौकरी करती है युवती
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की रहने वाली युवती परसाखेड़ा स्थित एक ऑटो एजेंसी में नौकरी करती है। उसी एजेंसी पर तहजीम नाम का युवक ऑटो मैकेनिक का काम करता है। युवती के मुताबिक शुक्रवार को उसने तहजीम को एक ऑफिसियल काम सौंपा, जिस पर वह गुस्से में भड़क गया और बदसलूकी करने लगा।
चौकी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो थाने पहुंचा मामला
युवती का आरोपी है कि तहजीम ने उसके पैर पर ऑटो चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वह गिरकर घायल हो गई। इस विरोध करने पर उसने धमकी दी। बोला- “ईद के बाद तुझे गोली मार दूंगा।”। इससे डरकर युवती ने परसाखेड़ा चौकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम से मिली और पूरी घटना बताई। उन्होंने युवती की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद आरोपी तहजीम को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है।