Advertisment

याँत्रिक कारखाना व आर.पी.एफ. की टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश

मंडल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए।

author-image
Sudhakar Shukla
RPF team
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मंडल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए दूसरे और तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में यांत्रिक कारखाना और आर.पी.एफ. की टीमों ने शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यांत्रिक कारखाना ने 96 रनों से दर्ज की शानदार जीत

दूसरे क्वार्टर फाइनल में यांत्रिक कारखाना की टीम ने टी.आर.डी. को 96 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। टॉस जीतकर टी.आर.डी. ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यांत्रिक कारखाना की ओर से मोहन सिंह ने 43 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली। अनिल यादव ने 25 गेंदों पर 43 रन और वसीम मियाँ ने 23 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए।

Advertisment

टी.आर.डी. की ओर से तरुण ने 3 विकेट, संजीव मीणा ने 2 विकेट और शशिरंजन व यू.बी. सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी.आर.डी. की टीम 17.4 ओवरों में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। योगेश ने 43 रन और गोपाल ने 20 रन बनाए। यांत्रिक कारखाना के राकेश ने 4 ओवरों में 4 विकेट चटकाए, जबकि राधे मीणा और रोहित कुमार ने 2-2 तथा अरविंद और प्रियांक ने 1-1 विकेट लिए। शानदार बल्लेबाजी के लिए मोहन सिंह को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

आर.पी.एफ. ने कार्मिक विभाग को 123 रनों से हराया

तीसरे क्वार्टर फाइनल में आर.पी.एफ. की टीम ने कार्मिक विभाग को 123 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी.एफ. की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गोपाल भंडारी ने 43 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। संदीप भारती ने 36 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन और नरेन्द्र पिलखवाल ने 24 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।

Advertisment

कार्मिक विभाग की ओर से रामपाल और दीपक पासवान ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 15.3 ओवरों में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। रामपाल ने 29 गेंदों पर 46 रन और अक्षत ने 23 रनों का योगदान दिया। आर.पी.एफ. की ओर से केदारमल यादव और रमेश चंद मीणा ने 3-3 विकेट तथा संदीप भारती ने 2 विकेट लिए। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संदीप भारती को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) उमेश चंद्र मिश्रा, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, मंडल क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (ओ.पी.) जीतेंद्र खटिक, सहायक कार्मिक अधिकारी बब्लू, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदमवीर सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अंपायरिंग की भूमिका शरद फर्नांडीस, शैलेश चंद्र वर्मा और आकाश कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरिंग आकाश और कमेंट्री संजय कुमार, शुभ गंगवार और कृष्णा ने की।

Advertisment

अगला मुकाबला

टूर्नामेंट आयोजक श्री माजिद हसन खान ने बताया कि चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 28 मार्च, 2025 को सुबह 7:30 बजे विद्युत विभाग और यांत्रिक (समाडी) विभाग के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर मंडल संजीव शर्मा ने दी।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment