/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/ed4jWgypHTdWtGHWM4fJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली में बीसलपुर रोड स्थित बीडीए कॉलोनी में मेडिकल के छात्र-छात्रा एक कमरे में पकड़े जाने बाद बवाल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची बारादरी पुलिस छात्र-छात्रा को तो अपने साथ थाने ले गई, लेकिन कॉलोनी वालों का गुस्सा बढ़ता गया। कुछ लोगों ने एकत्र होकर वहीं अलग मकान में रह रहे दूसरे छात्रों के साथ मारपीट की और ईंट-पत्थर बरसाए। इसमें कई छात्रों के चोटें भी आईं। लोग उन छात्रों पर भी लड़कियों को लाने का आरोप लगा रहे थे। मारपीट होने का पता लगने पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया।
बारादरी थाना क्षेत्र में रात आठ बजे हुई घटना
शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले कई छात्र बीसलपुर रोड स्थित बीडीए कॉलोनी में हरूनगला पॉवर हाउस के ठीक सामने वाली गली में किराए पर रहते हैं। रविवार दो फरवरी की रात करीब आठ बजे किसी ने बारादरी थाना पुलिस को फोन करके एक मकान में लड़का-लड़की के संदिग्ध हालत में होने की सूचना दी।
छात्र-छात्रा को अपने साथ थाने ले गई पुलिस
सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में थाना बारादरी और रुहेलखंड चौकी पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो कमरे में एक लड़का-लड़की मौजूद थे, जो मेडिकल के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि लड़का मुस्लिम समुदय का, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। वहीं, लड़की दूसरे समुदाय की, जो सीतापुर की रहने वाली है। इसकी चर्चा फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिस लड़का-लड़की को अपने साथ ले गई।
दूसरे मकान में रहने वाले छात्रों से की गई मारपीट
वहीं, दूसरे मकान में शाहजहांपुर निवासी मेडिकल का छात्र और उनके सहपाठी रहते हैं। आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने उन छात्रों पर भी लड़की लाने का आरोप लगाया। छात्रों ने इसका विरोध की तो आरोप लगाने वाले भड़क गए। उन्होंने छात्रों को डंडे से पीटा और ईंट-पत्थर फेंके, जिससे कई छात्रों के चोटें भी आईं। मारपीट होने का पता लगने पर भीड़ दोबारा जमा हो गई, जिससे हंगामा होने लगा। मारपीट की सूचना मिलने पर रुहेलखंड चौकी पुलिस दोबारा मौके पर जा पहुंची। पुलिस के पूछने पर छात्रों ने बताया कि उनका पकड़े गए लड़का-लड़की से कोई लेना-देना नहीं है। पूछताछ के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
पिटने वाले छात्रों पूर्व मंत्री का नाती भी शामिल
जिन छात्रों के साथ मारपीट की गई, उनमें एक छात्र खुद को शाहजहांपुर के एक पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद का नाती बता रहा था। हालांकि पूर्व मंत्री का देहांत हो चुका है, लेकिन उनकी पुत्रवधू शाहजहांपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इससे यह मामला और गर्माने की उम्मीद है।
राजनीति चमकाने में लगे रहे कुछ लोग
लड़का-लड़की अलग-अलग समुदाय के होने का पता लगने पर कुछ लोग अपनी-अपनी राजनीति चमकाने में लगे रहे। किसी ने घटना को फेशबुक पर लाइव दिखाया तो कोई आरोपी छात्र को जेल भिजवाने की बात कह रहा था। हालांकि फेशबुक लाइव करने का पता लगने पर बारादरी इंस्पेक्टर ने फटकार भी लगाई। मगर पुलिस के चले जाने लोग दोबारा एकत्र होकर अपना-अपना रुतबा दिखाने लगे। दूसरे छात्रों पर भी लड़की लाने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि पुलिस के पहुंचने पर सीसी टीवी कैमरे के फुटेज में लड़की आने की बात कहकर ठंडे हो गए।