/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/WyBoxakfSiZikVnvvUeb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
बरेली। श्रीविष्णु बाल सदन विद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मेधावी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
श्रीविष्णु बाल सदन विद्यालय में वार्षिक उत्सव, कैंट विधायक ने किया शुभारंभ
प्रेमनगर इलाके में नरकुलागंज नई बस्ती में स्थित श्रीविष्णु बाल सदन विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह का मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। विधायक संजीव अग्रवाल और विद्यालय प्रबंधन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं और मेधावी बच्चों को पुरस्कृत के साथ ही सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
समारोह में श्रुति गंगवार, डॉ. विनोद पागरानी, सुरेंद्र अग्रवाल, रवि अग्रवाल, गरिमा कमांडो, अरुण कश्यप, अमरीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।