/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/HADba9MlzOfCkpdfz9yd.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। शाहजहांपुर मकसूदापुर हिंदुस्तान चीनी मिल की ओर से गांव जगतपुरा में गुरुद्वारा में सामूहिक सभा का आयोजन किया। सभा में चीनी मिल के यूनिट हेड आर बी खोखर, सहायक महाप्रबंधक 'गन्ना' आर के सिंह ने सभी किसानों को गन्ना बुआई के लिए Co 0118, 15023, COS 13235, COLK94184 की गन्ना प्रजाति का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।
किसानों को मिलेगा उन्नतिशील गन्ना बीज
युनिट हेड ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि चीनी मिल उन्नतिशील गन्ना खेती के लिए बीज भी उपलब्ध करा रहा है। जिन किसान भाइयों को बीज की आवश्यकता है, वे चीनी मिल के गन्ना विभाग से संपर्क कर बीज ले सकते हैं।
जन सभा में मुख्य रूप से हरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, दलवीर सिंह, संदीप सिंह , बल्देव सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।