Advertisment

मिल अधिकारियों ने किसानों से की उन्नतशील गन्ने की प्रजाति लगाने की अपील

शाहजहांपुर के मकसूदापुर स्थित हिंदुस्तान चीनी मिल की ओर से ग्राम जगतपुरा के गुरुद्वारा में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में चीनी मिल के यूनिट हेड आर बी खोखर ने गन्ना प्रजाति का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

author-image
KP Singh
sugarcane varieties
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। शाहजहांपुर मकसूदापुर हिंदुस्तान चीनी मिल की ओर से गांव जगतपुरा में गुरुद्वारा में सामूहिक सभा का आयोजन किया। सभा में चीनी मिल के यूनिट हेड आर बी खोखर, सहायक महाप्रबंधक 'गन्ना' आर के सिंह ने सभी किसानों को गन्ना बुआई के लिए  Co 0118, 15023, COS 13235, COLK94184 की गन्ना प्रजाति का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। 

किसानों को मिलेगा उन्नतिशील गन्ना बीज

युनिट हेड ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि चीनी मिल उन्नतिशील गन्ना खेती के लिए बीज भी उपलब्ध करा रहा है। जिन किसान भाइयों को बीज की आवश्यकता है, वे चीनी मिल के गन्ना विभाग से संपर्क कर बीज ले सकते हैं।

sugarcane varieties

जन सभा में मुख्य रूप से हरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, दलवीर सिंह, संदीप सिंह , बल्देव सिंह, बलविंदर सिंह, सतनाम सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment