/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/iv-2025-07-28-08-57-10.jpg)
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ऑफिसर्स क्लब ने हरियाली तीज मनाया। डॉ. मनीषा ने गिटार, मालिनी सिन्हा ने गीत, संगीता मलिक ने नृत्य, आयशा धर ने कथक नृत्य से मनमोह लिया। श्वेता, सरिता, रेखा, अंकिता, शैली, नेहा ने समूह नृत्य किया। गोल्डी, डॉली, अर्चना, ममता ने लोकगीतों पर प्रस्तुति दी। अनुराधा, श्वेता, सरिता ने मिमिक्री से माहौल खुशनुमा बनाया। क्लब अध्यक्ष डॉ. सुनीता दत्त ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। डॉ. सुनीता दत्त, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. रूपसी तिवारी, अनुराधा सिंह, सरिता, श्वेता सिंह, रश्मि शर्मा, गोल्डी का आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रीति सिंह, गीता सिंह, काजल गुप्ता, रेनुका, रीता, मधु, अनीता, अल्का, भारती, हिमानी, सुषमा, यशोदा, पायल, देबोश्री अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
सोलह शृंगार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम
\इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर की ओर से हरियाली तीज उत्सव का आयोजन चौपला रोड स्थित एक होटल में किया गया। यह त्योहार नारी के सोलह श्रृंगार और पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जिसे क्लब की महिलाओं ने पूरी निष्ठा और रंगीन उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार और विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार की ओर से हुआ। हरियाली तीज के इस अवसर पर सभी महिला सदस्यों ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सावन के गीतों पर हुए डांस ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, जिसमें डॉ. सौंदर्या सक्सेना ने विशेष सराहना प्राप्त की। वहीं, तीज क्वीन का खिताब शिल्पी वर्मा को मिला। इस अवसर पर मनोरंजन के लिए प्रश्नोत्तरी और विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान झरना सक्सेना, नीरू, रेखा, नीलम, मोनिका, ज्योति, सौंदर्या, कामाक्षी, शशि सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।