/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/whatsapp-image-2025-08-19-08-24-02.jpeg)
सपा की बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, विधायक अताउर्रहमान व अन्य
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि एक जमाना था कि जब कश्यप समाज बरेली में भाजपा के एक नेता के आगे-पीछे घूमता था। मगर, उन नेताजी ने बड़े पदों पर रहकर कभी न तो अपने समाज का भला किया। न ही दूसरे समाज का। इसलिए, अब कश्यप समाज तेजी से समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है। 2027 में कश्यप समेत अन्य पीडीए समाज मिलकर बरेली की नौ में से नौ सीटें जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगा।
सपा की पीडीए पंचायत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी 2027 के विधानसभा चुनाव में काफी वक्त है। मगर, सबसे ज्यादा टिकट के दावेदार सपा में हैं। भाजपा से कोई टिकट नहीं मांग रहा है क्योंकि अब दावेदार भी समझ चुके हैं कि डेढ़ साल बाद भाजपा की नाव डूबने वाली है। डूबती नाव पर कोई भी सवारी नहीं करता। पार्टी कार्यालय परि पीडीए पंचायत की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने भाजपा सरकार और उनके नेताओं पर तीखे हमले किए। पंचायत के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश में पार्टी के महासचिव एवं बहेड़ी विधायक अताउर रहमान थे। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद काले का पार्टी कार्यालय पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उस समय पर बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे। उस समय महिपाल कश्यप समेत 100 से ज्यादा कश्यप समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सपा अब सिर्फ मुसलमान और यादवों की नहीं, पीडीए की पार्टी
मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कहा कि कुछ समय पहले तक सपा को यादव और मुसलमानों की पार्टी माना जाता था। लेकिन अब समाजवादी पार्टी केवल मुसलमानों और यादवों की पार्टी नहीं रही। बल्कि यह पूरी तरह से पीडीए की पार्टी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए के जननायक हैं। वह पीडीए में आने वाले समस्त जातियों को पूरा सम्मान दे रहे हैं। अब पिछड़े दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोग अपना निशाना खुद लगाएं और आईएस,पीसीएस अधिकारी बनकर अपनी तरक्की करें। पीडीए पंचायत में मनोहर पटेल, सैयद हैदर अली,प्रमोद बिष्ट सुरेंद्र सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, सूरज यादव, बृजेश श्रीवास्तव सविता, द्रोण कश्यप, डॉ अनीस बेग,संजीव सक्सेना स्मिता यादव,कमलेश रत्नाकर,असलम खान, पार्षद गौरव सक्सेना, पार्षद,आरिफ कुरैशी आदि मौजूद थे। संचालन कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।