/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/hQ0c9jW50tL3perLAb5j.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित 'रोहिलखंड यूनिवर्सिटी कप 2025' का फाइनल मुकाबला 8 अप्रैल को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। 30 मार्च से प्रारंभ हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्होंने खेल भावना और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल में CSIT की धमाकेदार जीत, यूनिवर्सिटी कप पर किया कब्जा
फाइनल मुकाबला इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (CSIT) की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेला गया। पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों ने फाइनल में भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया। रोमांच से भरपूर इस निर्णायक मुकाबले में अंततः CSIT की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर 'रोहिलखंड यूनिवर्सिटी कप 2025' का खिताब अपने नाम किया।
लीडरशिप और लाजवाब खेल का संगम बना फाइनल मुकाबला
CSIT टीम के कप्तान विकास पटेल ने उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को निर्णायक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग टीम के कप्तान हर्षित माथुर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम को मजबूत आधार प्रदान किया, बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। दोनों कप्तानों का प्रदर्शन पूरे मैच की जान रहा।
पुरस्कार विजेता
बेस्ट बॉलर और MVP (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर): विकास पटेल (CSIT)
बेस्ट बैट्समैन: हर्षित माथुर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय प्रशासन ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बड़े स्तर पर कराने की इच्छा जताई।