Advertisment

शक्ति वाटिका आस्था हरियाली में विधायकों ने पौधे रोपे

वन विभाग की ओर से आयोजित शक्ति वाटिका, आस्था हरियाली में पहुंचकर माननीयों ने पौधे रोपे। वन विभाग के प्रोग्राम में पहुंचकर माननीयों ने न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, बल्कि जनसाधारण को पौधरोपण करके हरियाली लाने का संदेश भी दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
MLA planted
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

वन विभाग की ओर से आयोजित शक्ति वाटिका, आस्था हरियाली में पहुंचकर माननीयों ने पौधे रोपे। वन विभाग के प्रोग्राम में पहुंचकर माननीयों ने न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, बल्कि जनसाधारण को पौधरोपण करके हरियाली लाने का संदेश भी दिया।

प्रभागीय वन अधिकारी की ओर से बताया गया  कि बरेली रेंज के आनंद आश्रम, दुर्गा मंदिर, मॉडर्न विलेज, सर्वेश्वर मंदिर दोहना,  महर्षि कश्यप मंदिर दोहना, धोपा मंदिर और महेशपुर मंदिर के अलावा अन्य कई स्थानों पर महोगनी, कनक, चंपा, बातलब्रश के पौधों का रोपण किया गया। विधायक कैंट संजीव अग्रवाल और मुख्य वन संरक्षक रोहिलखंड जॉन बरेली विजय सिंह ने आनंद आश्रम परिसर में पौधारोपण किया। नवाबगंज रेंज में स्थानीय विधायक डॉएमपी आर्य ने शिव मंदिर परिसर ईद जगरी में रुद्राक्ष, पीपल जामुन,नीम सहित 11 पौधों का रोपण करके शक्ति वाटिका की स्थापना की।

नगर क्षेत्र के मंदिरों में रोपे गए पौधे, स्थापित की गई हरित वाटिकाएं

नगर क्षेत्र के शेरों वालली मंदिर, बालाजी मंदिर और शिव मंदिर में भी पौध रोपण करके वाटिका स्थापित की गई। मीरगंज क्षेत्र में हनुमान मंदिर रायपुर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर एएनए कॉलेज रोड, शिव मंदिर, सिधौली रोड हनुमान मंदिर बसई, जय माता दी मंदिर समेत कुल 35 स्थान पर 50 पौधों का ओपन किया गया। जो पौधे रोपे गए, उनमें कनक, चंपा, बोतल ब्रश, शीशम, जामुन और नीम के पौधे शामिल थे। फरीदपुर में एमएलसी महाराज सिंह ने पौधरोपण करके लोंगपुर के आलोपा मंदिर परिसर में शक्ति वाटिका की स्थापना की। उन्होंने आम पीपल बरगद बेल अर्जुन और नीम के पौधों का ओपन किया। वन रेंज बहेड़ी में भी शिव मंदिर परिसर सेंध में नीम जामुन आम और कम समेत कुल पांच पौधों का ओपन करके शक्ति वाटिका की स्थापना की गई। कार्यक्रम में sdm, तहसीलदार, प्रधान आदि मौजूद थे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment