/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/EqeNc7orbr1rd8f6nVPV.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। विकास भवन सभागार में शनिवार को याचिका समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभापति सत्यपाल सिंह ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 20 अधिकारियों ने सहभागिता की। इस दौरान सात प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें पंचायती राज, पशुपालन तथा लोक निर्माण विभाग से संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
टेंडर में देरी पर बहोरनलाल का फूटा गुस्सा
बैठक में डीपीआरओ से सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या और उसके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके पश्चात, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति और बजट के उपयोग का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा गया। एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने टेंडर प्रक्रिया की धीमी गति एवं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर सभापति का ध्यान आकर्षित किया तथा कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
स्मार्ट सिटी परियोजना विकास कार्यों का लेखा-जोखा
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वार्षिक सत्र में शेष बजट के प्रभावी एवं समुचित उपयोग पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे विकास कार्यों में गति लाई जा सके। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम (एफआर) संतोष बहादुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, डीपीआरओ कमल किशोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।