/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/oMF1cKzyjPwJYElSkSXM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
मोदी सरकार ने अब बेरोजगारों को इंटर्नशिप दिलाकर अच्छे वेतनमान में नौकरी देने की कवायद शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में स्नातक, इंटर, हाईस्कूल और आईटीआई डिप्लोमाधारी योग्य अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। 15 अप्रैल तक इस शैक्षिक योग्यता के मानक में खरे उतरने वाले बेरोजगार डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीमिनिस्टरशिपडॉटएमसीएडॉट जीओवीडॉटइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप की अवधि एक साल होगी। इंटर्नशिप करने वाले आवेदकों को केंद्र सरकार पांच हजार रुपये की मासिक सहायता भी प्रदान करेगी।
बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्षी दलों ने सबसे ज्यादा आलोचना बेरोजगारी को लेकर ही की थी। इसके चलते
मोदी सरकार ने बेरोजगारों को इंटर्नशिप दिलाकर उच्च मानक के रोजगार दिलाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए हाईस्कूल से ग्रेजुएट और आईटीआई उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से, जिनकी उम्र 21 से 24 साल है, ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। योग्य अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2025 तक पीएम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
युवाओं को मिलेगा इंडस्ट्री एक्सपीरियंस का मौका
राजकीय औद्योगिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से व्यवहारिक जीवन के वातवरण में प्रशिक्षण अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह प्रशिक्षण उद्योग और युवाओं के शैक्षिक योग्यता के बीच के गैप को कम करने में मदद करेगा। योग्य अभ्यर्थियों में रोजगार की क्षमता को बढ़ाने में सहायक भी होगा। किसी अभ्यर्थी को कोई कठिनाई होने पर वह मोबाइल नंबर 8279506591 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।