/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/ODFJdrrF8v6iZwJXgn69.jpg)
बरेली जिले में आंवला-शाहबाद रोड पर बेकाबू गति से दौड़ते डंपर ने सामने से आई बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार युवक और उसकी सास की मौके पर मौत हो गई। जबकि युवक की की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
बदायूं जनपद के थाना दातागंज क्षेत्र के रहने वाले थे दोनों
जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव खुकड़ी निवासी जीतू मौर्य पत्नी शीतल, सास निर्मला के साथ बाइक पर शाहबाद से लौट रहे थे। रास्ते में आंवला-शाहबाद रोड पर गांव संग्रामपुर और बालरपुर के बीच उनकी बाइक में सामने से आए डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीतू, उनकी सास निर्माला और पत्नी शीतल तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में मृतक की पत्नी घायल, अस्पताल में हालत नाजुक
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर एकत्र हो गए। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। जहां डाक्टरों ने जीतू मौर्य और निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया। शीतल की हालत नाजुक देखकर बरेली रेफर कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर जीतू और निर्मला के परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल
रामनगर क्षेत्र में ही ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें बराथानपुर निवासी धर्मेंद्र और सतेंद्र हैं, जो बाइक पर हरदासपुर जा रहे थे। जंगबाजपुर और बराथानपुर के बीच ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर होने से दोनों घायल हो गए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)