/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/Hbw9i9XZ5sOpQLs5rm9S.jpg)
गोरखपुर से बरेली आ रहे दंपति बरेली जंक्शन की जगह गलती से बरेली कैंट स्टेशन पर उतर गए, जबकि उनकी पांच महीने की बच्ची ट्रेन में सीट पर लेटी छूट गई। बरेली जंक्शन जीआरपी ने सूचना मिलने पर ट्रेन को रुकवाने के बाद बच्ची को उतार लिया। इसके बाद बच्ची को सुरिक्षित उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
गोरखपुर से जननायक एक्सप्रेस में बरेली आ रहे थे दंपति
कुशीनगर जिले के थाना बिशनपुरा के गांव शाहपुर खलापट्टी निवासी सबीना खातून अपने पति शाकिर अली और पांच माह की बेटी खतीजा के साथ जननायक एक्सप्रेस से गोरखपुर से बरेली आ रही थीं। जैसे ही ट्रेन बरेली कैंट स्टेशन पर रुकी, सबीना और उनके पिता ट्रेन को बरेली जंक्शन समझकर उतर गए। उनके पास बैग व सामान था, लेकिन अफरा-तफरी में अपनी मासूम बेटी को सीट पर ही छोड़ दिया। ट्रेन के चलने के बाद जब सबीना को अपनी बेटी की याद आई, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने पिता से पूछा लेकिन बेटी उनके पास भी नहीं थी। प्लेटफार्म पर सबीना जोर-जोर से रोने लगीं।
ऑटो चालक और जीआरपी की सूझबूझ से मिली बच्ची
ऑटो चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बरेली जंक्शन जीआरपी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान, सिपाही रामेंद्र कुमार और विनीत कुमार के साथ प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचे। जब जननायक एक्सप्रेस वहां पहुंची, तो टीम ने तुरंत संबंधित कोच की तलाशी ली और बच्ची को सुरक्षित उतार लिया। कुछ ही देर में सबीना और उनके पिता भी बरेली जंक्शन पहुंच गए। जीआरपी ने बच्ची को उनकी मां के सुपुर्द किया।मासूम बेटी को देख सबीना फूट-फूटकर रो पड़ीं और उसे सीने से लगा लिया।