Advertisment

नगर निगम की सख्ती : आयुषी हाईजीन एंड केयर एजेंसी पर भारी जुर्माना

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर की जा रही लापरवाहियों का खुलासा उस समय हुआ जब नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार सुबह बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया।

author-image
Sudhakar Shukla
kachra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर की जा रही लापरवाहियों का खुलासा उस समय हुआ जब नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने शनिवार सुबह बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खुले में कचरा जलाने और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में अनियमितता पाए जाने पर दो एजेंसियों पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।खुले में कचरा जलाने पर एजेंसी पर भारी जुर्माना

नगरायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जोन-1 और जोन-3 में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गंभीर खामियां उजागर हुईं। निरीक्षण में पाया गया कि एजेंसी न केवल कूड़ा संग्रहण में लापरवाही बरत रही है, बल्कि यूजर चार्ज कलेक्शन में भी भारी कमी है। इसके अलावा, कचरा प्रबंधन के लिए पर्याप्त संसाधनों की अनुपलब्धता भी सामने आई। इस लापरवाही को देखते हुए नगरायुक्त ने दोनों जोनों की एजेंसी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

कूड़ा उठाने की बजाय जलाया जा रहा था

श्यामगंज क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान यशवी इंटरप्राइजेज का आउटसोर्स कर्मचारी खुले में कचरा जलाता हुआ पाया गया, जिससे पर्यावरण को नुकसान होने की आशंका थी। इस लापरवाही पर नगरायुक्त ने एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और सख्त चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया। इसके अलावा, कुतुबखाना और वार्ड-63 (द्रोपदी इंटर कॉलेज के पास) में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित सफाई नायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिससे भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नगरायुक्त की चेतावनी

नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने स्पष्ट किया कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत सफाई कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में खामियां पाई जाएंगी, वहां संबंधित एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। नगरायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा निस्तारण और खुले में कचरा जलाने जैसी अनियमितताओं को पूरी तरह रोका जाए, अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment
Advertisment
Advertisment