Advertisment

नगर निगम : भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा और प्रभारी एक्सईएन राजीव राठी आमने-सामने

भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा और नगर निगम के प्रभारी एक्सईएन राजीव राठी शहर के एक हिस्से में अतिक्रमण हटाने, अतिरिक्त चार्ज समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आमने-सामने हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
पार्षद सतीश कातिब मम्मा

पार्षद सतीश कातिब मम्मा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएसंवाददाता

नगर निगम के प्रभारी एक्सईएन और पर्यावरण अभियंता राजीव राठी और भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा के बीच कार्यकारिणी में कुछ मुद्दों कहासुनी हो गई थी। उसके बाद भाजपा पार्षद मम्मा ने नगर निगम के प्रभारी एक्सईएन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजेंद्र नगर में अनावश्यक तरीके से अतिक्रमण की कार्रवाई और प्रभारी एक्सईएन पर पर्यावरण अभियंता का अतिरिक्त चार्ज होने पर भाजपा पार्षद ने सवाल उठाए। इस मामले में नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर प्रभारी एक्सईएन का अतिरिक्त चार्ज हटाने की मांग की गई है।  

भाजपा पार्षद ने पेड़ छंटाई समेत कई मुद्दों पर लिखे पत्र
भाजपा पार्षद ने पेड़ छंटाई समेत कई मुद्दों पर लिखे पत्र

 नगर निगम के निर्माण कार्यों में अब 45 फीसदी कमीशन  

इंदिरा नगर वार्ड से भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने वैसे तो प्रभारी एक्सईएन राजीव राठी को पर्यावरण अभियंता का अतिरिक्त चार्ज देने पर सवाल उठाते हुए नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को शिकायती पत्र भेजा है। पार्षद हालांकि नगर आयुक्त को शिकायती पत्र स्वयं देने उनके ऑफिस गए थे, लेकिन नगर आयुक्त के कार्यालय में मौजूद न होने की वजह से वह शिकायती पत्र नगर निगम के केंद्रीय कार्यालय में देकर लौट आए। उसमें भाजपा पार्षद ने राजीव राठी की नगर निगम में अधिशासी अभियंता के तौर पर नियुक्ति पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि राजीव राठी का मूल पद एई का है। वह नगर निगम में न केवल अधिशासी अभियंता बल्कि पर्यावरण अभियंता का चार्ज भी लिए बैठे हैं। दोनों अतिरिक्त चार्जों के लेने का मतलब अतिरिक्त ऊपरी कमाई करना है। भाजपा पार्षद का कहना है कि राजीव राठी को नगर निगम के अधिशासी अभियंता और पर्यावरण अभियंता दोनों पदों से तत्काल हटाया जाए। उनके द्वारा अब तक जो भी पत्रावलियां जारी की गई हैं, उनकी जांच हो। सूत्रों के अनुसार नगर निगम के एक धन नेता की सिफारिश पर ही शासन ने राजीव राठी को नगर निगम के एक्सईएन और पर्यावरण अभियंता जैसे बड़ी ऊपरी कमाई वाले अतिरिक्त चार्ज दे रखे हैं। राजीव राठी की मूल पोस्टिंग सहायक अभियंता के पद पर है। सूत्र बताते हैं कि जबसे राजीव राठी को नगर निगम के दो ऊपरी कमाई वाले बड़े अतिरिक्त चार्ज मिले हैं, तबसे निर्माण कार्यों के टेंडरों में ठेकेदारों से लेने वाले कमीशन का रेट कुल प्रोजेक्ट की लागत पर 45 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। कोई भी ऑनलाइन टेंडर होने से पहले ठेकेदारों की सिविल लाइंस के आलीशान कार्यालय में गोपनीय मीटिंग होती हैं। उसमें कमीशन का लेन-देन सेट होने के बाद ही नगर निगम में किसी भी सड़क, नाली, भवन निर्माण समेत प्रत्येक तरह के टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। कमीशन का एक तिहाई कमीशन बड़े साहब तक पहुंचाया जाता है। उसके बाद ही सड़क, नाली या अन्य तरह के निर्माण कार्यों के टेंडर आगे बढृते हैं। बड़े साहब ने नगर निगम से कमीशन लेने में हर किसी के पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। उसी हिसाब से नीचे वाले भी कमीशन ले रहे हैं। 

वर्जन

इस मामले में वाईबीएन न्यूज नेटवर्क की तरफ से नगर निगम के प्रभारी एक्सईएन और पर्यावरण अभियंता राजीव राठी से उनके मोबाइल नंबर 7055519633 पर संपर्क किया गया। मगर, उनकी तरफ से कॉल रिसीव नहीं हो सकी।  

Advertisment
Advertisment