Advertisment

Bareilly News: सलाखों के पीछे पहुंचा नगर निगम का ठेकेदार...बोला- क्या करें, किस्मत खराब है

बरेली नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से सब्जी विक्रेता सुनील कुमार की सिल्ट के नीचे दबने से मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को बदायूं के थाना इस्लामनगर कस्बा निवासी ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के बारादरी इलाके में बीते गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही से सब्जी विक्रेता सुनील कुमार की सिल्ट के नीचे दबने से मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को बदायूं के थाना इस्लामनगर कस्बा निवासी ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। सलाखों के पीछे पहुंचने पर वह अपनी किस्मत को दोष दे रहा था। बोला-क्या करें, किस्मत खराब है, जो यह दिन देखना पड़ा।

पेड़ नीचे सो रहे युवक पर सफाई कर्मियों ने पलट दी थी ट्राली भरी सिल्ट

बरेली शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के सतीपुर रोड मौर्य शांति नगर निवासी सब्जी विक्रेता सुनील कुमार सतीपुर रोड किनारे ककरइया कब्रिस्तान के सामने पेड़ की छांव में लेटे थे। इसी दौरान उन्हें नींद आ गई। इंतजार करने के बाद परिजन खोजते हुए उनके पास पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जहां पर सुनील सो रहे थे, वहां नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री, सफाई कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में सिल्ट भरकर लाए और गिरा कर चले गए।

मृतक के पिता ने निगम ठेकेदार और कर्मचारियों पर लिखाई थी एफआईआर

लापरवाही से सिल्ट गिराने की वजह से सुनील उसके नीचे दब गए। परिवार वालों ने अन्य लोगों की मदद से किसी तरह से उन्हें सिल्ट से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सुनील के पिता गिरवर सिंह प्रजापति ने आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुनील की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुनील के गले से लेकर नाक तक सिल्ट भरी थी।

ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी कर्मचारियों की तलाश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बारादरी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया। शनिवार की शाम पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ठेकेदार मृतक सुनील के परिवार वालों पर समझौते के लिए दबाव बना रहा था। अब पुलिस को लापरवाही करने वाले सफाई कर्मचारियों की तलाश है। 

Advertisment
Advertisment