Advertisment

नगर निगम: अफसरों ने कमीशन खाया, ठेकेदारों ने माल कमाया...और बारिश ने कहर ढाया

अफसरों ने कमीशन खाया, ठेकेदारों ने माल कमाया...और बारिश ने कहर ढाया ..। एक ही मूसलाधार बारिश से धड़ाम हो गई नगर निगम की घटिया सामग्री से बनी सड़कें , 100 करोड़ रुपए पानी में बह गए ।

author-image
Sudhakar Shukla
1000064339
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। अफसरों ने कमीशन खाया, ठेकेदारों ने माल कमाया...और बारिश ने कहर ढाया ..। फिलहाल नगर निगम की सड़कों का एक ही मूसलाधार बारिश में बुरा हाल हो गया। 100 करोड़ रुपए पानी में बह गए। नगर निगम के अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार तो करोड़ों रुपए की ऊपरी कमाई करके मालामाल हो गए। लेकिन जनता अब फिर से साल भर की जलालत झेलने को मजबूर होगी। 

IMG-20250630-WA0160

मलूकपुर-जसौली मार्ग निर्माण अधूरा, नगर निगम पर उठे सवाल

इसमें देकर सड़क का पूरा निर्माण कराने की मांग की थी। मेयर ने सड़क निर्माण के आदेश दिये थे। लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी अधूरी सड़क का निर्माण पूरा नही हो पाया। यात्री सड़क पर गड्डो में चलने को मजबूर है। ,इधर उधर से सड़क ऊँची होने से 120 मीटर की सड़क नीची होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बीती रात बारिश के चलते यहाँ अधिक जलभराव हो गया।

IMG-20250630-WA0167

जलभराव से जूझते नागरिक, गलियों में नाव चलाने की नौबत

Advertisment

हजियापुर की सड़कें और गलिया भी जलमग्न हो गई। जलभराव वजह से नागरिकों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। नवदिया क्षेत्र के लोगों को भी जलभराव से जूझना पड़ा। उधर, सुभाष नगर की गलियों और पुरवा बब्बन ख़ाँ बस्ती में पानीभरा लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment